नेपाल में 100 किलो सोना तस्करी के मामले में एक भारतीय नागरिक समेत सात लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नेपाल पुलिस ने यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कथित तौर पर 100 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एक भारतीय और एक चीनी नागरिक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


काठमांडू: नेपाल पुलिस ने यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कथित तौर पर 100 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एक भारतीय और एक चीनी नागरिक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के सूत्रों के अनुसार, राजस्व जांच विभाग ने बुधवार की रात लगभग 100 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क से चोरी-छिपे पार कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और एपीएफ के प्रवक्ता राजेंद्र खड़का ने बताया, पुलिस ने टैक्सी चालक राजेंद्र राय, राम कुमार भुजेल, दिलीप भुजेल, हरका राज राय और एक भारतीय नागरिक थाप्तेन त्सेरिंग को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, बाद में पुलिस ने इस सिलसिले में एक चीनी नागरिक लिंगचुआन को भी गिरफ्तार किया।

एसएसपी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की टीम ने भारी मात्रा में सोना जब्त किया, जिसे हवाई अड्डे से चोरी-छिपे काठमांडू शहर की ओर एक टैक्सी में ले जाया जा रहा था।

खड़का ने बृहस्पतिवार को फोन पर 'पीटीआई’ को बताया, ''जब्त की गई कीमती धातु का सही वजन पता लगाने के लिए जल्द ही उसे नेपाल राष्ट्र बैंक ले जाया जाएगा।'' उन्होंने बताया कि इस काम को अंतर्देशीय राजस्व विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, इस बीच, सीमा शुल्क विभाग त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क कार्यालय से बुधवार को इतनी भारी मात्रा में सोने की जांच और निकासी में शामिल कर्मचारियों को निलंबित करने की तैयारी कर रहा है।

एपीएफ सूत्रों के मुताबिक, सोने के मालिक का अभी भी पता नहीं है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

 










संबंधित समाचार