फिलीपींस में आग लगने से सात लोगों की मौत, अन्य लोगों की तलाश जारी

फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार सुबह दो मंजिला मकान में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2022, 6:18 PM IST
google-preferred

 मनीला: फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार सुबह दो मंजिला मकान में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी।दमकलकर्मी यूजीन ब्रियोनेस ने बताया कि मुंतिनलूपा शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे आग लगी और 23 मिनट बाद उस पर काबू पा लिया गया।

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिस घर में आग लगी थी, उसमें 10 लोगों का परिवार रह रहा था। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी तीन अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो लापता बताए जा रहे हैं।

आग लगने के वक्त यह पता नहीं चल सका कि वे घर से बाहर थे या नहीं।उन्होंने कहा कि जब आग लगी, तो पीड़ित शायद सो रहे थे और बचने में नाकाम रहे। आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है। (वार्ता)

No related posts found.