Mumbai: स्कूटर पर सात बच्चों को ले जा रहा था स्कूल, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास में किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई के ताड़देव इलाके में दोपहिया वाहन पर सात बच्चों को विद्यालय ले जा रहे एक व्यक्ति को गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सात बच्चों को स्कूटर पर ले जाने का वीडियो हुआ था वायरल
सात बच्चों को स्कूटर पर ले जाने का वीडियो हुआ था वायरल


मुंबई: मुंबई के ताड़देव इलाके में दोपहिया वाहन पर सात बच्चों को विद्यालय ले जा रहे एक व्यक्ति को गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति (40) को मुंबई सेंट्रल पुल पर 23 जून को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai: परेल में दोपहिया वाहन और डंपर की टक्कर, दो युवतियों समेत तीन की मौत

अधिकारी ने कहा, ''आरोपी, एक नारियल विक्रेता है। उसे सात बच्चों को स्कूटर से विद्यालय ले जाने के दौरान रोका गया। उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।''

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुनिश्चित किया कि बच्चे सुरक्षित तरीके से विद्यालय पहुंचें ।

यह भी पढ़ें | स्कूल में दो महिला शिक्षकों की हरकत से हर कोई दंग, छात्रों को फुट्टे से मारा, मेज पर किया खड़ा, जानिये आगे क्या हुआ










संबंधित समाचार