राजस्थान सरकार पर गौशाला में मरी गायों के मुआवजे को लेकर गंभीर आरोप, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि सरकार ने गौशाला में मरी गायों का मुआवजा देने से मना कर दिया और ये गौशाला प्रबंधकों से पूरी तरह से धोखा है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़


जयपुर: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने  आरोप लगाया कि सरकार ने गौशाला में मरी गायों का मुआवजा देने से मना कर दिया और ये गौशाला प्रबंधकों से पूरी तरह से धोखा है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राठौड़ ने दावा किया कि सरकार ने 42000 पशुपालकों को प्रति गाय 40 हजार रुपये का मुआवजा दिया है जबकि लंपी संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने 15.67 लाख पशुधन को संक्रमित और 76 हजार पशुधन की मौत के आंकड़े जारी किए थे। वहीं सरपंच संघ की ओर से 5 लाख 13 हजार पशुधन की मौत का ज्ञापन सौंपा गया था।’’

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार ने सरपंच संघ और खुद की ओर से बताए गए आंकड़ों को भी झूठा साबित कर महज 42 हजार पशुपालकों को ही 40 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा बजट में की थी।

भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी पांच जुलाई को बीकानेर में गहलोत सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू करेगी जबकि जुलाई के दूसरे सप्ताह में कर्जमाफी के वादे पर किसानों के साथ धोखा के खिलाफ झुंझुनू में सभा होगी।










संबंधित समाचार