महराजगंज: धानी चौकी इंचार्ज और एसआई पर लगे गंभीर आरोप, होगी जांच, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज थाने पर सोने की चेन एवं रूपया छीनने के आरोप में धानी चौकी इंचार्ज और एसआई पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एसपी को टीम गठित कर जांच के आदेश जारी किए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


फरेंदा (महराजगंज): बृजमनगंज थाना अंतर्गत धानी चौकी इंचार्ज और एक अन्य एसआई पर सोने की चेन व रूपया छीनने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला अब अदालत पहुंच गया है।  

यह था पूरा मामला 
7 नवंबर को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के संजय चौहान और उनके पट्टीदार के बीच थ्रेसर से धूल उड़ने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने गई थी। पीड़ित ने पुलिस वालों पर केबिन में ले जाकर सोने की चेन व 1800 रूपए नगद छीनने का आरोप लगाया था। चौकी इंचार्ज और एसआई की प्रताड़ना पर संजय ने एसपी को ज्ञापन भी दिया था। कार्रवाई न होने की दशा में संजय ने कोर्ट की शरण ली थी। 

यह भी पढ़ें | लड़की भगाने के मामले में आरोपी की मदद पड़ी महंगी, दरोगा व भाजपा नेता सहित 33 लोगों पर फरेंदा कोतवाली में एफआईआर

यह जारी हुआ आदेश
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज सौरभ श्रीवास्तव प्रथम ने पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया कि वह प्रस्तुत प्रकरण में प्रारंभिक जांच किए जाने हेतु जांच अधिकारी नियुक्त करें, साथ ही जांच पूर्ण कर 21 फरवरी तक आख्या भी प्रस्तुत की जाए। इस आदेश की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करने के निर्देश कार्यालय लिपिक को दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा चौकी इंचार्ज नीरज राय के खिलाफ जमकर नारेबाजी, प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाबालिगों पर लाठीचार्ज का आरोप










संबंधित समाचार