Top Seed Open: बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हरा कर सेरेना ने की जीत हासिल

सेरेना विलियम्स ने शुक्रवार को डब्ल्यूटीए टॉप सीड ओपन के 16वें मैच में बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हराया। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2020, 6:49 PM IST
google-preferred

लेक्सिंगटनः 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने ‘टॉप सीड ओपन’ के दूसरे दौर के मैच में अपनी बहन वीनस विलियम्स को 3-6 6-3 6-4 से हराया है।

यह भी पढ़ें: CSK के कप्तान एम एस धोनी की कोरोना टेस्ट की आई रिपोर्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शुक्रवार को अपनी बड़ी बहन वीनस को तीन सेटों में 3-6, 6-3, 6-4 से हरा कर डब्ल्यूटीए टॉप सीड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष यदुपति सिंहानिया की मौत, जानिये उनके बारे में

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

दोनों बहनों के बीच यह 31वां मुकाबला था जिसमें सेरेना ने दो घंटे और 19 मिनट में जीत हासिल की। 38 वर्षीय सेरेना ने इस जीत से 40 वर्षीय वीनस के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 19-12 का लिया है। अब सेरेना का सामना अमेरिका की वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली शेल्बी रोजर्स से होगा, जिन्होंने कनाडा की क्वालिफायर लेलाह फर्नांडिज को 6-2 7-5 से पराजित किया।