सेंसेक्स में 27 अंकों की मामूली तेजी

डीएन ब्यूरो

रेड सिग्नल के साथ खुले देश के शेयर बाजार गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आने वाले एक्जिट पोल के इंतजार में मामूली तेजी के साथ बंद हुए।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


मुंबई: प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.19 अंक बढ़कर 28,929.13 पर और निफ्टी 2.70 अंक बढ़कर 8,927.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.76 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 28,909.70 पर खुला और 27.19 अंकों की बढ़त के साथ 28,929.13 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में 28986.72 के ऊपरी और 28815.02 के निचले स्तर को छुआ।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.8 अंकों की कमजोरी के साथ 8,914.50 पर खुला और 2.70 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 8,927.00 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (0.56 फीसदी), उपभोक्ता गैरजरूरी वस्तुएं एवं सेवाएं (0.36 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.34 फीसदी), बैंकिंग (0.24 फीसदी) और वित्त (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। वहीं, धातु (0.65 फीसदी), तेल एवं गैस (0.65 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी), दूरसंचार (0.47 फीसदी) और उपयोगी वस्तुएं (0.46 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप 28.59 अंक की गिरावट के साथ 13399.68 पर और स्मॉलकैप 12.11 अंक गिरकर 13620.79 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स में 49 अंक की गिरावट










संबंधित समाचार