277 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 30,662 पर

अमेरिकी बाजारों में रिकवरी और एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। जिससे सेंसेक्स 227 अंक उछाल के साथ 30,662 अंक पर पहुंच गया है। तो वहीं निफ्टी 61 अंक की तेजी के साथ 9,494 के स्तर कारोबार कर रहा है।

Updated : 19 May 2017, 11:02 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीसेंसेक्स और निफ्टी पिछल कुछ दिनों से लगातार ऊंचाई पर बने हुए है। सेंसेक्स शुक्रवार को मार्केट खुलते ही 30 हजार के स्तर पर बरकरार है।30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 227 अंकों की बढ़त के साथ 30,662 पर पहुंच गया है। तो वही  निफ्टी अपने 9500 के आंकड़े को नहीं छू पाया है। 50 शेयरों वाला निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 9,494 के स्तर पर खुला है। बता दें कि इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 30,434 और निफ्टी 9,429 के स्तर पर बंद हुआ था। 

इतना हगी नही आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिंल रही है। एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे ज्यादा होकर 64.78 पर खुला है। वहीं, गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 69 पैसे लुढ़ककर 64.84 पर बंद हुआ था।

Published : 
  • 19 May 2017, 11:02 AM IST

Related News

No related posts found.