277 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 30,662 पर
अमेरिकी बाजारों में रिकवरी और एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। जिससे सेंसेक्स 227 अंक उछाल के साथ 30,662 अंक पर पहुंच गया है। तो वहीं निफ्टी 61 अंक की तेजी के साथ 9,494 के स्तर कारोबार कर रहा है।
नई दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी पिछल कुछ दिनों से लगातार ऊंचाई पर बने हुए है। सेंसेक्स शुक्रवार को मार्केट खुलते ही 30 हजार के स्तर पर बरकरार है।30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 227 अंकों की बढ़त के साथ 30,662 पर पहुंच गया है। तो वही निफ्टी अपने 9500 के आंकड़े को नहीं छू पाया है। 50 शेयरों वाला निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 9,494 के स्तर पर खुला है। बता दें कि इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 30,434 और निफ्टी 9,429 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त, देखिये कारोबार की ये ताजा रिपोर्ट
इतना हगी नही आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिंल रही है। एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे ज्यादा होकर 64.78 पर खुला है। वहीं, गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 69 पैसे लुढ़ककर 64.84 पर बंद हुआ था।