सनसनीखेज वारदात: युवती ने की मां की हत्या, शव को सूटकेस में रखकर पहुंची पुलिस थाने, जानिये पूरी मर्डर मिस्ट्री

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु में 39 वर्षीय एक फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में वह शव को एक सूटकेस में रखकर पुलिस थाने आत्मसमर्पण करने पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवती शव को सूटकेस में रखकर पहुंची पुलिस थाने
युवती शव को सूटकेस में रखकर पहुंची पुलिस थाने


बेंगलुरु: बेंगलुरु में 39 वर्षीय एक फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में वह शव को एक सूटकेस में रखकर पुलिस थाने आत्मसमर्पण करने पहुंची। पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनाली सेन पश्चिम बंगाल की निवासी है और अपने माता-पिता की एकमात्र संतान है। उसने बताया कि पांच साल पहले कोलकाता में उसके पिता की मौत हो गई थी और उसके बाद से उसकी मां यहां उसके पास रह रही थी।

दक्षिण पूर्व संभाग के पुलिस उपायुक्त सी के बाबा ने संवाददाताओं को बताया कि कल पूर्वाह्न करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच महिला ने एक कपड़े से अपनी मां का उस समय गला घोंट दिया, जब उसका पति शहर के हेब्बागोडी में स्थित कंपनी में काम करने गया हुआ था।

यह भी पढ़ें | Crime News: फोटो खिंचवाने और व्हाट्सएप पर भेजने को लेकर हिंसक विवाद, युवक की चाकू मार कर हत्या

पुलिस ने बताया कि सेन अपने पति, बेटे, मां बिभा पॉल और सास के साथ पिछले पांच साल से शहर के मीको लेआउट के बिलेकहल्ली में एक अपार्टमेंट में रह रही थी।

बाबा ने बताया कि सेन ने अपनी मां की हत्या करने के बाद शव को एक सूटकेस में बंद किया और वह मीको लेआउट थाने पहुंची, जिसके बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक ने हत्या का एक मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने अपनी मां की हत्या क्यों की।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बलिया में बदमाशों ने घर में घुसकर की युवती की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत, जानिये पूरी वारदात

बाबा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हत्या क्यों की गई। हमें उसे (आरोपी को) हिरासत में लेना होगा। उसने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की है। ऐसा लगता है कि यह कोई घरेलू मामला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेन अपने माता-पिता की एकमात्र संतान है। वह पिछले पांच साल से उसकी (अपनी मां की) देखभाल कर रही थी। पीड़िता को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां थीं। जब हत्या की गई, उस समय उसकी (आरोपी की) सास और उसका बेटा भी घर के दूसरे कमरे में थे।’’










संबंधित समाचार