वरिष्ठ पत्रकार डी अनूप कुमार का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
हृदय गति रुक जाने के कारण वरिष्ठ पत्रकार डी अनूप कुमार का मनाली में आकस्मिक निधन हो गया है। डी अनूप कुमार के निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गयी है। वह नये साल के मौके पर पूरे परिवार के साथ छुट्टियों में मनाली गये हुए थे।
नई दिल्ली: हृदय गति रुक जाने के कारण वरिष्ठ पत्रकार डी अनूप कुमार का मनाली में कल आकस्मिक निधन हो गया है। अनूप कुमार के निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गयी है। वह नये साल के मौके पर पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मनाली गये हुए थे।
Just heard about the sad demise of my journalist friend D Anoop Kumar. Very painful. Personal loss for me. He was also associated with @DynamiteNews_ for a year. RIP
यह भी पढ़ें | खामोश हुआ पत्रकारिता जगत का बोलता तारा, जाने.. कुलदीप नैयर से जुड़ी अनकही-अनसुनी बातें
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) January 2, 2018
कुमार के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ से दिल्ली स्थित एम्स लाया जा रहा है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जायेगा और उसके बाद उनके शव को मैसूर भेजा जायेगा जहां शोक सभा और श्रद्धाजंलि देने के बाद गोकुलम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। कुमार मूल रूप से एर्नाकुलम, केरल के रहने वाले थे।
Gutted to hear that a fine, young ex-colleague has passed on. Anoop Kumar of Times Now wasn’t your elite, foreign-educated, son of a hotshot. Quite the contrary. A self-made reporter who was the salt of Mysore’s earth: a rare ambassador of journalistic humility, decency, civility
यह भी पढ़ें | Raj Kaushal Passed Away: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन
— churumuri (@churumuri) January 1, 2018
कुमार को इलेक्ट्रानिक मीडिया में एक सशक्त पत्रकार के रूप में जाना जाता था। उन्होंने पत्रकारिता के सिद्धातों से कभी समझौता नहीं किया। कुमार पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय थे। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज, टाइम्स नाऊ, इंडिया टुडे समूह, ईटीवी जैसे कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में बतौर वरिष्ठ पत्रकार काम किया।
कुमार के निधन पर डाइनामाइट न्यूज के दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें डाइनामाइट न्यूज के संस्थापक एवं संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश, दूरदर्शन के पूर्व न्यूज रीडर वेदप्रकाश, सुभाष रतूड़ी, आशुतोष अग्रवाल, श्रीजा चौधरी, जे. पी. पाठक, विश्वदीपक अवस्थी, शिवेंद्र चतुर्वेदी, जयंत सिंह, सारिम ज़फर समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने शोक जताया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी उनके शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।