महराजगंजः सिसवा में गरजे सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, कहा- ग़रीबों, किसानों, मज़दूरों और व्यापारियों की एकजुटता से अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री

डीएन ब्यूरो

सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), अपना दल (कमेरावादी), प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में सिसवा नगर पंचायत के मिसकारी मोहल्ले में जनता को सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने शुक्रवार को सम्बोधित किया। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिसवा (महराजगंज): सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा है कि ग़रीबों, किसानों, मज़दूरों और व्यापारियों की एकजुटता से अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री। 

सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), अपना दल (कमेरावादी), प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में सिसवा नगर पंचायत के मिसकारी मोहल्ले में जनता को सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने शुक्रवार को सम्बोधित किया। 

इस दौरान मौजूद आम जनता काफ़ी उत्साहित दिखी।










संबंधित समाचार