Bureaucracy: वरिष्ठ IPS अफसर तपन कुमार डेका बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए चीफ, IPS सामंत कुमार गोयल को एक्सटेंशन
सीनियर आईपीएस अफसर तपन डेका को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सीनियर आईपीएस अफसर तपन डेका (HP : 88) को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। रॉ के सचिव के रूप में आईपीएस सामंत कुमार गोयल (PB : 84) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है।
Bureaucracy: Senior IPS officer Tapan Kumar Deka appointed new Intelligence Bureau chief pic.twitter.com/aOdgXD1NKc
यह भी पढ़ें | दिल्ली: द्वारका में फ्लैट में आग लगने से 85 वर्षीय व्यक्ति की मौत
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 24, 2022
आईपीएस अफसर तपन डेका अब तक आईबी (Intelligence Bureau) में स्पेशल निदेशक के पद पर तैनात थे, अब उन्हें यहां निदेशक नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पुलिस में 9 अाईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
तपन डेका असम के तेजपुर से आते हैं और 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अफसर हैं।
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत गोयल को उनके वर्तमान कार्यकाल से 30 जून 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है। सामंत कुमार गोयल 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।