Rajasthan: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिंघवी बोले- ‘मास्टर’ के बयानों को पढ रहा राजस्थान राजभवन

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चर्चित वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राजस्थान में विधान सभा सत्र को बुलाये जाने के संबंध में राज्यपाल द्वारा पूछे गये सवालों का जबाव कांग्रेस द्वारा दे दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने कई सवल भी उठाये। पूरी खबर..

कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी


नई दिल्ली: राजस्थान में उठा सियासी तूफान जारी है। राजस्थान में विधान सभा सत्र को बुलाये जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा कि राजभवन की तरफ से 'मास्टर' के बयान पढ़े जा रहे हैं। सिंघवी ने कहा, हम सब जानते हैं कि मास्टर कौन है। लेकिन इससे राजभवन की गरिमा और संवैधानिक पद को गहरा आघात लग रहा है।  

उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधान सभा सत्र को बुलाये जाने को लेकर राज्यपाल द्वारा पूछे गये सवालों का जबाव कांग्रेस द्वारा दे दिया गया है। अब राजस्थान सरकार ने इसी के साथ 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है।

सिंघवी ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाए जाने से पहले राज्यपाल ने विधायकों की गतिविधियां, उनकी हाजिरी और अन्य मुद्दों को लेकर सवाल  उठाए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की यह सक्रियता सराहनीय है, लेकिन यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। ये सभी मुद्दे या तो विधानसभा अध्यक्ष का सचिवालय देखता है या फिर सरकार की मशीनरी देखती है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने ये भी सवाल पूछा था कि कोरोना संकट के दौरान देश के कौन से राज्य में विधानसा चल रही है। सिंधवी ने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभाएं चल रही हैं। इनमें पुडुचेरी, महाराष्ट्र और बिहार का नाम शामिल है। ये बातें राज्यपाल को पता करना चाहिए। 

राज्यपाल की ओर से उठाए गये सवालों पर सिंघवी ने ऐतराज जताते हुए कहा कि इसमें कोई संकोच नहीं कि सभी सवाल केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय अथॉरिटी की ओर से आ रहे हैं और राजभवन की तरफ से मास्टर के बयान हूबहू पढ़े जा रहे हैं। इससे राजभवन की गरिमा को गहरा आघात लग रहा है। 
 










संबंधित समाचार