Goa: समुद्र किनारे सेल्फ़ी लेना पड़ा महंगा, तेज लहर में दो लोग बहे, दो को मुश्किल से बचाया गया

गोवा के केरी तट पर रविवार को लहरों की चपेट में आने के बाद दो लोग लापता हो गए, जबकि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया।

Updated : 24 April 2023, 10:21 AM IST
google-preferred

पणजी: गोवा के केरी तट पर रविवार को लहरों की चपेट में आने के बाद दो लोग लापता हो गए, जबकि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया।

यह घटना उस समय हुई, जब दो अलग-अलग परिवारों के चार सदस्य शाम के समय समुद्र किनारे सेल्फी ले रहे थे।

दृष्टि मरीन के एक प्रवक्ता ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा, ‘‘करीब 20-22 लोगों का एक समूह केरी समुद्र तट से अरम्बोल झील की ओर जा रहा था, तभी उनमें से चार लोग सेल्फी लेने के लिए चट्टानी क्षेत्र की ओर चले गए।’’

प्रवक्ता ने बताया कि चारों ने ‘नो सेल्फी जोन’ के चेतावनी वाले साइनबोर्ड को नजरअंदाज किया और पथरीले क्षेत्र की ओर चल पड़े, तभी एक लहर उन्हें समुद्र में बहा ले गई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ड्यूटी पर मौजूद दृष्टि मरीन के जीवनरक्षकों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। इसके बाद, एक बचावकर्मी लोगों को बचाने के लिए तुरंत पानी में उतर गया। दो लोगों को बचा लिया गया और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।’’

प्रवक्ता के मुताबिक, पथरीले हिस्से के पास साइनबोर्ड लगाए गए थे, ताकि पानी के अचानक बहाव से बचने के लिए आगंतुकों को सतर्क किया जा सके। उन्होंने बताया कि दो अन्य लापता लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

Published : 
  • 24 April 2023, 10:21 AM IST

Related News

No related posts found.