पलामू से टीएसपीसी का स्वयंभू एरिया कमांडर गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सल संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के स्वयंभू एरिया कमांडर संतोष भुइयां को शनिवार सुबह पलामू से गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2023, 6:13 PM IST
google-preferred

मेदिनीनगर: झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सल संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के स्वयंभू एरिया कमांडर संतोष भुइयां को शनिवार सुबह पलामू से गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि भुइयां (31) चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और टीएसपीसी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद मौके से फरार होने में कामयाब रहा था।

पलामू जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग को बताया कि मुठभेड़ के बाद भुइयां ने पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नागर गांव में पनाह लिया था,

जहां पुलिस के विशेष दल ने छापामारी करके उसे आज गिरफ्तार कर लिया।

 

Published : 

No related posts found.