राष्ट्रीय एकता दिवसः तस्वीरों में देखें केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के नजारे

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय एकता दिवस आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर केवड़‍िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की जा रही है, परेड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर तस्वीरों के जरिए देखें परेड की झलकियां

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस

राष्ट्रीय एकता दिवस आज यानि 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। भारत विविधताओं का देश है - धर्म, संस्कृतियाँ, परंपराएं और भाषाएं, इसलिए, राष्ट्र की एकता को बनाए रखने के लिए ये दिवस मनाया जाता है।

साल 2014 में हुई थी शुरूआत

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को मनाने के लिए साल 2014 में इस दिन की शुरुआत की गई थी। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पटेल की 143 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी का उद्घाटन किया था।

केवड़‍िया में द‍िल्‍ली के राजपथ जैसा नजारा

आज केवड़‍िया में द‍िल्‍ली के राजपथ पर होने वाली परेड वाला नजारा देखने को मिला है। जहां देश की रक्षा करने वाले जवानों ने परेड की है। राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, गुजरात पुलिस, सीआरपीएफ की महिला यूनिट जैसी सुरक्षा एजेंसियां शामिल हुई। इन एजेंसियों ने शानदार परेड दिखाया।

देश के जवान परेड में हुए शामिल

इस परेड में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हुए। परेड से पहले पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।

पीएम मोदी ने ली परेड की सलामी

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस

यह दिन भारतीय इतिहास में पटेल के योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखता है। राष्ट्रीय एकता दिवस-हमारे देश की अंतर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से जोड़ने, एकता और अखंडता के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने का अवसर और हमारे देश की सुरक्षा प्रदान करेगा।

वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साल 2019 में पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई थी।








संबंधित समाचार