देखिये कैसे थीम बेस्ड कार्यक्रम हो रहे हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में, आप भी जानकर होंगे हैरान

अनंत अंबानी–राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग के दूसरे दिन सारे सेलेब्स और सितारे शनिवार को वंतारा के जरिए सफारी का आनंद लेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2024, 7:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग को लेकर जामनगर में जश्न का माहौल है। यह समारोह किसी त्यौहार से कम नहीं है।

शुक्रवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे दिन यानि शनिवार के कार्यक्रम में “जंगली तरफ की सैर” और “देसी गतिविधियों का मिश्रण” शामिल है।

इससे पहले, मेहमान गुजरात के जामनगर में अंबानी के पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र जाएंगे। यहां का ड्रेस कोड “जंगल फीवर” है।

इस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फांउडेशन ने वंतारा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इसके बाद मेहमानों को “मेला रूज” में ले जाया जाएगा। यहां का ड्रेस कोड “दक्षिण एशियाई” पोशाक है।

सेलेब्स और सितारों ने की शिरकत
शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, करीना कपूर जैसे सेलेब्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेट खिलाड़ी समारोह में पहुंचे।

नीता अंबानी की खास बातें

रिलायंस फाउंडेशन की मालकीन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा कि वह कला और संस्कृति को साझा करना चाहती हैं और वह इन चीजों को बहुत मानती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पूरे जीवन में कला और संस्कृति से बहुत प्रेरित हुई हैं। इन चीजों ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है और वह इन चीजों को लेकर बहुत भावुक रहती हैं। 

Published :