महराजगंज में त्योहारों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

महराजगंज में त्योहारी सीजन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिये एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर न्यायालय परिसर समेत शहर के कई हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

Updated : 13 October 2017, 5:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: त्योहारी सीजन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिये एसपी आरपी सिंह और एसएसपी आशुतोष शुक्ला के निर्देश पर न्यायालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी सदर मुकेश सिंह के नेतृत्व में न्यायालय परिसर की तलाशी लेने के साथ-साथ गाड़ियों की भी चेकिंग की गयी।

 

शहर कोतवाल रामदवन मौर्य, एलआईयू इंस्पेक्टर ओपी सिंह, महिला उपनिरीक्षक रंजना ओझा सहित सभी चौकी प्रभारियों व क्यूआरटी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान कई संदिग्ध लोगों की तलाशी ली और उनसे पूछताछ की। संदिग्ध लोगों के अलावा वाहनों को भी रोका गया और तलाशी भी ली गयी।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को 20 ऐसे वाहन चालक मिले, जिनके पास आवश्यक कागजात नहीं थे। इनमें कुछ तीन सवारी वाहन चालक भी थे। जिन वाहन चालकों के पास कागजात नहीं थे, उनका चालान किया गया।
 

Published : 
  • 13 October 2017, 5:47 PM IST

Related News

No related posts found.