चतरा में टीएसपीसी नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, हथियार बरामद
झारखंड के चतरा-पलामू जिलों के सीमावर्ती कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा के जंगल में शुक्रवार तड़के प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के नक्सलियों तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसके बाद मौके से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार एवं गोलाबारूद बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
चतरा: झारखंड के चतरा-पलामू जिलों के सीमावर्ती कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा के जंगल में शुक्रवार तड़के प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के नक्सलियों तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसके बाद मौके से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार एवं गोलाबारूद बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर निकली झारखंड जगुवार के दल के साथ नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ हो गयी।
यह भी पढ़ें |
झारखंड में नक्सलियों ने 3 वाहन फूंके
पुलिस ने बताया कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के 15 लाख रुपये के इनामी क्षेत्रीय कमांडर आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ चल रही मुठभेड़ अंतिम सूचना मिलने तक जारी है।
उन्होंने बताया कि जंगल की घेराबंदी कर कुन्दा पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है ।
यह भी पढ़ें |
महिला एवं उसके दो बच्चों के जले शव जंगल से बरामद , पति गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है और मुठभेड़ स्थल से अब तक चेकोस्लोवाकिया निर्मित अत्याधुनिक पिस्तौल, उसकी दो दर्जन गोलियों समेत बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये हैं। मुठभेड़ स्थल की तलाशी का काम अभी भी जारी है।