University Admission: गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैचलर और मास्टर डिग्री के लिये दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैचलर, मास्टर (स्नातक- परास्नातक) समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। इस रिपोर्ट में जानिये पूरे कार्यक्रम के बारे में

गोरखपुर विश्वविद्यालय में शीघ्र शुरू होंगी कक्षाएं
गोरखपुर विश्वविद्यालय में शीघ्र शुरू होंगी कक्षाएं


गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैचलर, मास्टर (स्नातक- परास्नातक) समेत अन्य स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। बची हुई सीटों पर भी मेरिट के आधार प्रवेश छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के तत्काल बाद कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | DDU Gorakhpur Exam 2022: डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं 31 मार्च से, यहां देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 अक्टूबर तक सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दौरान प्रथम चरण के छूटे हुए अभ्यर्थियों का भी प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | राज्यपाल ने दिया पृथ्वीश नाग को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

प्रवेश के इच्छुक छात्र गोरखपुर विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट http://ddugu.ac.in/ पर काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी ले सकते है। विश्वविद्यालय द्वारा अपनी इस वेबसाइट पर पूरा शैड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रक्रिया सम्पन्न होने के तत्काल बाद कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार