एसईसीएल ने 2023-24 में अबतक बिजली संयंत्रों को 8.1 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की

डीएन ब्यूरो

कोल इंडिया (सीआईएल) की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने चालू वित्त वर्ष में अबतक कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को 8.1 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोल इंडिया
कोल इंडिया


नयी दिल्ली: कोल इंडिया (सीआईएल) की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने चालू वित्त वर्ष में अबतक कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को 8.1 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि एसईसीएल द्वारा अबतक 10 करोड़ टन की कुल आपूर्ति में से 80 प्रतिशत से अधिक बिजली क्षेत्र को गया है। त्योहारी सत्र को ध्यान में रखते हुए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जब बिजली की मांग चरम पर होती है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में एसईसीएल ने लगभग 8.5 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की थी।

इस साल बेहतर प्रदर्शन में कोरबा जिले में स्थित बड़ी परियोजनाओं में गेवरा, दीपका और कुसमुंडा का विशेष योगदान रहा। कुल आपूर्ति में तीनों परियोजनाओं की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत से ज्यादा रही।

 










संबंधित समाचार