जम्मू कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी
जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट सुरक्षाबलों का आतंकवाद रोधी तलाशी अभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेंढर: जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट सुरक्षाबलों का आतंकवाद रोधी तलाशी अभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को मनकोट और मेंढर सेक्टर में वन क्षेत्र के लगभग 12 सीमावर्ती गांवों में यह तलाशी अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने सांबा, पुंछ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नए सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि उचाड़ वन क्षेत्र से रुक-रुककर गोलीबारी की सूचना मिली थी लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान गोलियां चलाई थी।
अधिकारियों के अनुसार अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें |
पुंछ में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना, पुलिस ने संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया, जानिये पूरा मामला