मेरठ: एसडीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए रेन बसेरों का किया निरीक्षण, गरीबों को बांटे कंबल

डीएन ब्यूरो

इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। लोग ठंड से बेहाल है। इसी के मद्देनजर एसडीएम मावाना ने मेरठ की मावाना तहसील ओर हस्तिनापुर परीक्षितगढ़ के रेन बसेरों का जायज़ा लिया और गरीबों को कंबल बांटे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



मेरठ: इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। लोग ठंड से बेहाल है। ऐसे में जो लोग रेन बसेरों ओर झुग्गी झोपड़ियों में अपनी जिंदगी बसर कर रहे है उनका जीना तो सच मे दुश्वार हो चुका है।  इसी के मद्देनजर एसडीएम मावाना ने मेरठ की मावाना तहसील ओर हस्तिनापुर परीक्षितगढ़ के रेन बसेरों का जायज़ा लिया।

यह भी पढ़ें: मेरठ के गंगा नहर में कार डूबने से तीन की मौत, एक लापता व दो घायल

जिन लोगो के पास ठंड से बचने के लिए कोई साधन नही था उन लोगों को एसडीएम ने कम्बल भेंट किये। एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ जो आदेश दिए गए है उसके अनुसार अपनी तहसील क्षेत्र के रेन बसेरों ओर जगह जगह जो अलाव की व्यवस्था की गई गयी उसका जायज़ लिया गया। सभी जगह पर अलाव जलता मिला है लेकिन कुछ रेन बसेरों में खामियां भी मिली है जिनके सुधार के लिए निर्देश दिये गये।










संबंधित समाचार