महराजगंज: दुकानदारों ने किसान बने एसडीएम को ही लूट डाला, फिर जो हुआ उसने उड़ाये सबके होश

महराजगंज के नौतनवां तहसील में खाद की दो दुकानों पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने छापेमारी की। छापेमारी के बाद दुकानदारों के होश उड़ गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2020, 3:27 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवां तहसील क्षेत्र के जिगना में  खाद की दो दुकानों पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने छापेमारी की। सबसे खास बात ये है कि एसडीएम ने ये छापेमारी एक किसान बनकर की। 

किसान बन एसडीएम ने की छापेमारी

एसडीएम प्रमोद कुमार ने सोमवार को दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया बेचने व तस्करी में संलिप्तता की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है। उधर दुकानदार को इस बात की तनिक भी भनक नही थी कि जो किसान बनकर उनके दुकान पर आये हैं वो एसडीएम प्रमोद कुमार हैं।

एक दुकानदार ने खुद पूरा किस्सा किसान बने एसडीएम को बता दिया और उनके बिछाए जाल में फंसता गया। वहीं एसडीएम ने इन सब बातों की वीडियो रिकॉर्डिग कर ली। फिर जब जब दुकानदारों पर कार्रवाई की गई तो दुकानदार के होश उड़ गए।

निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया बेचने व तस्करी में संलिप्तता पाए जाने पर हुई कार्रवाई

मिली जानकारी अनुसार जिगना के दुबे ट्रेडर्स पर प्रोप्राइटर रामानुज दुबे पुत्र रामलखन के द्वारा खाद की दुकान चलाई जाती है। इस दुकान पर किसान बन पहुंचे एसडीएम ने जब यूरिया खाद मांगा, तो दुकानदार ने 350 रूपए मूल्य बताया। जिस पर उन्होंने अधिक मूल्य लेने की बात कही तो दुकानदार ने कहा तुम्हें तो 350 में दे रहा हूं। तस्करों को 360 में देते है। बातों ही बातों में एसडीएम ने उससे सारे राज उगलवा लिए, जो मोबाइल में कैद हो रहा था।

इसके बाद एसडीएम जब अपने कड़े तेवर में सामने आए तो दुकानदार के होश उड़ गए। फिर उन्होंने दूसरे खाद की दुकान प्रोप्राइटर बशीर अहमद पुत्र वकील अहमद ग्राम जिगना के यहां औचक निरीक्षण किया। उसने भी यूरिया निर्धारित मूल्य 266 से अधिक 350 रूपए और तस्कर को 400 रूपए में देने की बात कबूली।

एसडीएम स्वयं दुकान पर घंटे भर से अधिक खड़े रहे, जहां एक घंटे में 16 बोरी तस्करी करती पायी गयी जिसमें दुकान के स्टॉक की जांच की गई, जिसमें पोस मशीन बंद मिली और स्टॉक रजिस्टर नहीं पाया गया ।

उपरोक्त अनियमितता को देखते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। साथ ही दोनों दुकानदारों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की करवाई चल रही है। उक्त सुनियोजित छापेमारी से जहा खाद दुकानदारों व तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार के कामों की सराहना की जा रही है।

No related posts found.