भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 January 2024, 3:58 PM IST
google-preferred

केपटाउन:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी : 55 रन

भारत पहली पारी : 153 रन

दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी:

एडेन मार्कराम का शर्मा बो मोहम्मद सिराज 106

डीन एल्गर का कोहली बो मुकेश कुमार 12

टोनी डिजोर्जी का राहुल बो मुकेश कुमार 01

ट्रिस्टन स्टब्स का राहुल बो बुमराह 01

डेविड बेडिंघम का राहुल बो बुमराह 11

काइल वेरेयने का मोहम्मद सिराज बो बुमराह 09

मार्को यानसेन का एवं बो बुमराह 11

केशव महाराज का अय्यर बो बुमराह 03

कागिसो रबाडा का शर्मा बो प्रसिद्ध कृष्णा 02

नैनड्रे बर्गर नाबाद 06

लुंगी एनगिडी का जायसवाल बो बुमराह 08

अतिरिक्त : (बाई 1, नोबॉल 5) 6

कुल : 36.5 ओवर में 176 रन पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-37, 2-41, 3-45, 4-66, 5-85, 6-103, 7-111, 8-162, 9-162

गेंदबाजी :

जसप्रीत बुमराह 13.5-0-61-6

मोहम्मद सिराज 9-3-31-1

प्रसिद्ध कृष्णा 10-2-56-2

मुकेश कुमार 4-1-27-1

 

Published : 
  • 4 January 2024, 3:58 PM IST

Related News

No related posts found.