SCO Meet: विदेश मंत्री जयशंकर ने SCO देशों के विदेश मंत्रियों संग की बैठक, उठाया ये बड़ा मुद्दा

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने आतंकवाद का बड़ा मुद्दा उठाते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

SCO बैठक में एस जयशंकर
SCO बैठक में एस जयशंकर


नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एस जयशंकर ने आतंकवाद का बड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि शंघाई सहयोग संगठन  का प्रमुख उद्देश्य आतंकवाद और उग्रवाद का मुकाबला करना है और एससीओ को आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकना चाहिए। 

एस जयशंकर ने भारत, चीन, पाकिस्तान और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पांच अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में समूह की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने ये बातें कहीं। 

इस मौके पर जयशंकर ने अफगानिस्तान की स्थिति के साथ-साथ जन स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार को क्षेत्र के समक्ष पेश होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद भी इस बैठक में शामिल हुए।

विदेश मंत्री ने ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ के संदेश को भी रेखांकित किया और कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए विश्व के जल्द से जल्द टीकाकरण का आह्वान किया. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने बहुपक्षवाद में सुधार पर भी बात की और इस क्षेत्र को फिर से जीवंत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
 










संबंधित समाचार