गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित हुए SCO के प्रतिनिधि

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित थे।

भारत ने चार और पांच मई को गोवा के बेनौलिम में एक ‘बीच रिसॉर्ट’ में बैठक का आयोजन किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के विदेश मंत्री छिन कांग, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव और एससीओ के महासचिव झांग मिंग शामिल थे।

ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरीद्दीन, कजाकिस्तान के विदेश मंत्री मुरात नुर्तलेउ और किर्गिजिस्तान के विदेश मंत्री झीनबेक कुलुबाएव ने भी हिस्सा लिया।

जयशंकर ने ट्वीट किया है, ‘‘एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में 4-5 मई, 2023 को हुई। सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित हुए।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘बेतरीन इंतजाम के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद।’’










संबंधित समाचार