नारायणा में गैस गोदाम से दुर्गंध फैलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया

डीएन ब्यूरो

पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में एक गैस के गोदाम से दुर्गंध आने के बाद सोमवार को एक स्कूल से छात्रों को बाहर निकाल लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गैस  गोदाम से दुर्गंध फैलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया
गैस गोदाम से दुर्गंध फैलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया


नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में एक गैस के गोदाम से दुर्गंध आने के बाद सोमवार को एक स्कूल से छात्रों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बच्चों को स्कूल से बाहर निकालना शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया, ''पीसीआर को नारायणा के सी-ब्लॉक इलाके में दुर्गंध से संबंधित कई कॉल प्राप्त हुई थी। कॉल प्राप्त होने के बाद संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंची और जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए।''

उपायुक्त ने बताया, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं। तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।''

यह भी पढ़ें | Delhi: मायापुरी में मोटरसाइकिल का बिगड़ा संतुलन, डिवाइडर से टकरायी, तीन युवक घायल










संबंधित समाचार