SC/ST एक्ट: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद

एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। बंद के मद्देनजर पंजाब में 2 अप्रैल को होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2018, 9:25 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों  ने आज  भारत बंद का ऐलान किया है। बंद के मद्देनजर  पंजाब में 2 अप्रैल को होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। 

दलित संगठन से जुड़े लोगों ने कई जगह  रेल पटरियों पर जमा हो गए और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी।  इसके साथ ही पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश दिये। एससी-एसटी ऐक्ट के खिलाफ भारत बंद का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। आरा, अररिया और जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों को ट्रेनें रोक दी हैं। इसके साथ ही ओडिशा के सम्बलपुर जिले में भी दलित संगठनों ने ट्रेनें रोक दीं।

भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दलित समुदाय के नेताओं से आग्रह किया है कि वो अपने विरोध प्रदर्शनों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें। 

Published : 

No related posts found.