

बैंकों से लोन को लेकर डिफॉल्टर हुए किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को बैंकों के समूह की याचिका पर अवमानना का दोषी ठहराया और 10 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया।
नई दिल्ली: बैंकों से लोन को लेकर डिफॉल्टर हुए किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। एससी ने विजय माल्या को बैंकों के समूह की याचिका पर अवमानना का दोषी ठहराया। कोर्ट ने माल्या को 10 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा है।
कोर्ट ने बैंक कंसोर्टियम की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। इससे पहले बीते 9 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना और डिएगो डील मामले में अपने आदेश को सुरक्षित रखा था।
No related posts found.