सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध किया निरस्त

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर श्रीसंत को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल शुक्रवार को कोर्ट ने उन पर लगा लाइफटाइम बैन निरस्त कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

श्रीसंत
श्रीसंत


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर श्रीसंत को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल शुक्रवार को कोर्ट ने उन पर लगा लाइफटाइम बैन निरस्त कर दिया है। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है।

 

यह भी पढ़ें | Bigg Boss 12 : करणवीर ने श्रीसंत को कहा चीटर.. मिला यह करारा जवाब

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को 3 महीने के अंदर इस मामले पर फैसला लेने को कहा है। हालांकि कोर्ट द्वारा श्रीसंत से आजीवन बैन हटाने के बाद जब तक बीसीसीआई का फैसला नहीं आ जाता तब वह क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

 

यह भी पढ़ें | इन वजहों से श्रीसंत को मात देकर दीपिका कक्कड़ ने जीता 'बिग बॉस 12' का खिताब

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था। इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।










संबंधित समाचार