यूटीटी के चौथे सत्र से पहले साथियान, शरत और मनिका रिटेन किए गए

अनुभवी शरत कमल और जी साथियान उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) लीग के चौथे सत्र से पहले रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 May 2023, 7:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: अनुभवी शरत कमल और जी साथियान उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) लीग के चौथे सत्र से पहले रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किया है।

गत चैंपियन चेन्नई लायंस ने 10 बार के राष्ट्रीय चैंपियन शरत जबकि तीसरे सत्र के उप विजेता दबंग दिल्ली टीटीसी ने साथियान को अपने साथ बरकरार रखा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत की स्टार महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा एक बार फिर बेंगलुरू स्मैशर्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी जबकि एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता मानव ठक्कर को यू मुंबा टीटी ने अपने साथ जोड़े रखा है।

आगामी सत्र में छह टीम हिस्सा लेंगी जिनमें बेंगलुरू स्मैशर्स, चेन्नई लायंस, दबंग दिल्ली टीटीसी, गोवा चैलेंजर्स, पुणेरी पल्टन टेबल टेनिस और यू मुंबा टीटी शामिल हैं।

हाल में यूटीटी के चौथे सत्र के कोच ड्राफ्ट में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को दो कोच चुनने का मौका दिया गया था। अब सभी की नजरें मुंबई में अगले महीने होने वाले चौथे सत्र के खिलाड़ी ड्राफ्ट पर टिकी हैं जिसमें छह-छह खिलाड़ियों की टीम बनाई जाएगी।

ड्राफ्ट में 40 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे जिनमें से प्रत्येक टीम दो विदेशी (एक पुरुष और एक महिला) और चार भारतीय (दो पुरुष और दो महिला) खिलाड़ी चुन सकती है।

लीग का आयोजन पुणे के बालेवाड़ी खेल परिसर में 13 से 30 जुलाई तक किया जाएगा।

Published : 
  • 25 May 2023, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.