सारण: पुलिस ने हथियार तस्करी का किया भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना की पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2024, 12:16 PM IST
google-preferred

छपरा:  बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना की पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी आशिक कुमार अपने सहयोगियों के साथ दिघवारा थाना क्षेत्र में घूम रहा है।

इस सूचना के आधार पर लिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन करने के साथ ही थाना क्षेत्र में घूम रहे अपराधी आशिक कुमार, मोनू सिंह और रितेश सिंह को 02 देशी पिस्तौल,05 कारतूस,03 मैगजीन,03 मोबाइल फोन और 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।