यूपी में एक बार फिर बदमाशों का निशाना बना सर्राफा व्यापारी

यूपी के शाहजहांपुर में बीती रात एक सर्राफा व्यापारी की बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2017, 11:24 AM IST
google-preferred

शाहजहांपुरः यूपी से हर दिन कोई न कोई लूटपाट और हत्या की खबरे आती है रहती हैं। कुछ दिनो पहले ही  कुछ व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब एक और खबर सामने आई है। खबरों की माने तो यूपी के शाहजहांपुर में बीती रात एक सर्राफा व्यापारी की बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। एक तरफ जहां मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पुलिस हत्या को संदिग्ध मौत बता रही है।

मामले का छानबीन करती पुलिस

जानिए क्या है पूरा मामला..

दरअसल घटना शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के काजीटोला मोहल्ले की है। यहां रहने वाले सर्राफा व्यापारी रोहित वर्मा की शादी एक साल पहले ही हुई थी। घर में किराए पर वो अपने फैमिली के साथ रहते थे। जिस वक्त रोहित को गोली मारी गई  उस समय घर में किराएदार महिला रामदेवी और उनके बच्चे मौजूद थे। रामदेवी के अनुसार मैंने गोली की आवाज नहीं सुनी। मैं कमरे में थी और तेज आवाज में टीवी चल रही थी।

वहीं मृतक रोहित की पत्नी काजल का कहना है कि 'मैं सुबह अपने भाई के घर गई थी। रोहित शाम को मुझसे मिलने आए थे और उसके बाद दुकान पर जाने की बात कहकर चले गए। कुछ देर बाद फोन पर सूचना मिली कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जब मैं घर पहुंची तो किराएदार ऊपर के कमरे में थे।

मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी केबी सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि युवक की घर के अंदर गोली लगने से मौत हुई। बताया ये भी जा रहा है कि कुछ महीने पहले रोहित की कुछ युवकों से गाली-गलौज हुई थी। फिलहाल अभी कर इस मामले में कोई सुराग नही मिला है।

No related posts found.