

संत कबीर नगर में नगर पंचायत बेलहर कला के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संत कबीर नगर: नगर पंचायत बेलहर कला के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) और चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासदों का कहना है कि ईओ और अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक नहीं करवाई और मानक विहीन कार्यों को अंजाम दिया। इसके साथ ही अपने पसंदीदा ठेकेदारों से कार्य कराए जाने का भी आरोप है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सभासदों ने इन आरोपों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) महेंद्र सिंह तंवर से शिकायत की है। उनका कहना है कि विकास के लिए आए हुए धन का न केवल गलत तरीके से वितरण किया जा रहा है, बल्कि इसकी बंदरबांट भी की जा रही है।
सभासद दिलीप कुमार का बयान
सभासद दिलीप कुमार ने बताया कि डेढ़ साल का समय बीत चुका है और अब तक उनके चेयरमैन और ईओ की तरफ से कुल 4 बार बोर्ड की बैठक हुई है। हम लोग बोर्ड की बैठक कराना चाहते हैं लेकिन बोर्ड की बैठक नहीं हो रही है। किसी भी सभासद के वार्ड में काम नहीं हो रहा है। चेयरमैन मनमानी करते हुए अपनी मर्जी से काम करा रहे है और वे जब बात हमारे वार्ड की आती है तो सीधा ये कहकर नकार देते है कि ठेकेदार काम करने के लिए नहींं आ रहा हैं।
मनमानी का लगाया आरोप
सभासद लक्ष्मण कनौजिया ने बताया कि हमारे नगर पंचायत में चेयरमैन और ईओ की तरफ से मनमानी हो रही है जो भी कार्य होता है उसमें किसी भी सभसद को नहीं बुलाया जाता है अपनी ही मर्जी से कर लिया जाता है। हम लोग जब हिसाब मांगते है तो वे हिसाब भी नहीं देते है।
कार्यशैली से दुखी सभासद
सभासद दीनानाथ चौधरी ने बताया चेयरमैन और ईओ की कार्यशैली से हम लोग काफी दुखी है। सहन करते-करते हम लोगों के बर्दाश्त से बाहर हुआ, इसलिए हम डीएम के पास आए हैं।
डीएम ने जांच का दिया आश्वासन
इस मामले में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कुछ सभासदों ने साल में 4 बैठक कराने की बात कही है और कुछ कामों की जांच कराने के लिए उन्होंने पत्र दिया है। उसका संज्ञान लिया गया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई आगे बढ़ाएंगे।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: