संजय राउत ने कर्नाटक चुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे और फडणवीस को दी ये सलाह

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 10 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के लिए चुनाव प्रचार करना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत


मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 10 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के लिए चुनाव प्रचार करना चाहिए।

महाराष्ट्र एकीकरण समिति कर्नाटक के बेलगाम-करवार क्षेत्र के मराठी-भाषी 865 गांवों का महाराष्ट्र में विलय करने की मांग को लेकर कई दशक से आंदोलन कर रही है और उसने आगामी चुनावों में जिले में कुछ सीट पर उम्मीदवार भी उतारे हैं।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: संजय राउत ने सीएम शिंदे और अजित पवार पर बोला बड़ा हमला, बोले...

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र एकीकरण समिति के लिए वोट मांगने के वास्ते कर्नाटक के मराठी भाषी क्षेत्रों में जा रहा हूं। उपमुख्यमंत्री फडणवीस को बेलगाम जाना चाहिए और एमईएस के लिए प्रचार करना चाहिए।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘हालांकि, स्थिति अलग है क्योंकि वे (भाजपा) वहां (बेलगाम में) उन्हें (एमईएस) को हराने के लिए गये हैं। उन्हें (भाजपा को) शर्म आनी चाहिए कि वे मराठी लोगों को हराने गये हैं।’’

यह भी पढ़ें | शिवसेना पर निर्वाचन आयोग के फैसले को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिंदे नीत शिवसेना गठबंधन पिछले साल जून से महाराष्ट्र की सत्ता में है।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर शिवसेना (यूबीटी) बेलगाम-करवार के मराठी भाषी लोगों और (अविभाजित) शिवसेना ने 69 कार्यकर्ताओं की शहादत दी थी तथा पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा था।










संबंधित समाचार