संजय कुमार अग्रवाल बने सीबीआईसी के नये अध्यक्ष, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

सरकार ने संजय कुमार अग्रवाल को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

संजय कुमार अग्रवाल को सीबीआईसी अध्यक्ष नियुक्त
संजय कुमार अग्रवाल को सीबीआईसी अध्यक्ष नियुक्त


नयी दिल्ली:  सरकार नेसंजय कुमार अग्रवाल को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया।

अग्रवाल ने विवेक जौहरी का स्थान लिया है, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्रालय ने एक कार्यालय आदेश में कहा, ‘‘श्री संजय कुमार अग्रवाल, आईआरएस,... सदस्य सीबीआईसी को राजस्व विभाग में सीबीआईसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए भारत की राष्ट्रपति को प्रसन्नता है... उन्हें पदभार संभालने की तारीख से भारत सरकार में विशेष सचिव का दर्जा दिया जाएगा।’’

अग्रवाल सीबीआईसी सदस्य (अनुपालन प्रबंधन) का प्रभार संभाल रहे थे और जांच के मामले देख रहे थे।

मंत्रालय ने एक अलग आदेश में कहा कि वर्तमान में डीजीजीआई के प्रधान महानिदेशक सुरजीत भुजबल को सीबीआईसी सदस्य नियुक्त किया गया है।

सीबीआईसी बोर्ड में एक अध्यक्ष होता है जिसकी सहायता के लिए छह सदस्य होते हैं जो कर नीति, सीमा शुल्क, आयकर एवं करदाता सेवाएं, जीएसटी, अनुपालन प्रबंधन और सतर्कता देखते हैं।










संबंधित समाचार