Australian Open: ग्रैंडस्लैम जीत के साथ ऐतिहासिक विदाई का सपना टूटा, फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी

भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा का अपने ग्रैंडस्लैम करियर का अंत ऐतिहासिक जीत के साथ करने का सपना पूरा न हो सका। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी फाइन में हार गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2023, 12:44 PM IST
google-preferred

मेलबर्न/नई दिल्ली: भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा का अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम जीतने और ऐतिहासिक विजय के साथ विदाई का सपना पूरा न हो सका। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को शुक्रवार को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट मिक्स डबल के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई। सानिया ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। 

सानिया मिर्जा महिला युगल में दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं और मिश्रित युगल में फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया।

सानिया मिर्जा अपने करियर में अब तक छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

Published : 
  • 27 January 2023, 12:44 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement