जानिये, ICICI बैंक के नये MD और CEO संदीप बख्शी से जुड़ी 8 निजी बातें
आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद अब संदीप बख्शी को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में पढ़ें बख्शी के निजी जीवन से जुड़ी मुख्य बातें..
मुंबईः वीडियोकॉन कर्ज मामले में विवादों में घिरी आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर के इस्तीफा देने के बाद अब संदीप बख्सी को आईसीआईसीआई बैंक ने अपना एमडी और सीईओ चुना है। उन्हें यह जिम्मेवारी ऐसे समय दी गई है जब कोचर की वजह से आईसीआईसीआई बैंक पर उनके पद पर बने रहने और वीडियोकॉन कर्ज मामले में नाम आने के बाद अवकाश पर रहने के कारण बैंक प्रबंधन सुर्खियों में बना हुआ था।
आईए जानते हैं आईसीआईसीआई बैंक के नए एमडी और सीईओ संदीप बख्शी के बारे में
यह भी पढ़ेंः जानिये..विवादों में घिरी ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के इस्तीफे का असली कारण..
1. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले बख्शी 19 मार्च 2007 से लेकरप 30 अप्रैल 2009 तक ICICI लोम्बार्ड में सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या उठाया कदम
2. अगस्त 2010 तक संदीप बख्शी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ का पद भी संभाल चुके हैं।
3. इस पद पर अब बख्शी का कार्यकाल 5 सालों तक रहेगा यानी वह 3 अक्टूबर 2023 तक चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बने रहेंगे।
4. संदीप बख्शी ने जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी।
5. वह आईसीआईसीआई बैंक से 1986 में जुड़े थे। तब उन्हें दिल्ली के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के ऑपरेशन डिपार्टमेंट मेंऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ेंः जानिये..अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री बनी गीता गोपीनाथ की उपलब्धियां
यह भी पढ़ें |
जानिये..विवादों में घिरी ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के इस्तीफे का असली कारण..
यह भी पढ़ेंः मंहगाई के मोर्चे पर घिरी सरकार ने घटाये पेट्रोल-डीजल के दाम
6. बख्शी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा पास की थी। उन्होंने तब परीक्षा में क्वालीफाई करने के बावजूद यहां से पढ़ाई नहीं की इस बात का उन्हें अब अफसोस होता है।
7. बख्शी को नॉर्मल लाइफ से हटकर जंगलों में समय बीताना अच्छा लगता है। हर साल वह एक बार पांच-छह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा करते हैं।
8. आईसीआईसीआई के नवनियुक्त एमडी और सीईओ बख्शी को सिनेमा के पुराने गाने सुनना पसंद है। उन्हें एसडी बर्मन, ओपी नय्यर और मदन मोहन जैसे संगीतकार बहुत पसंद है।