

घुघली में दिन दहाड़े अवैध बालू खनन जारी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद के घाटों पर लगातार अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी है। खनन अधिकारी छोटी मोटी सिजर कर के बड़े खनन माफियाओं को नजर अंदाज करने में जुटे है।
ताजा मामला है घुघली थाने के गंडक नदी का, जहां खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े नावों से बालू खनन धड़ल्ले से की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घुघली थाने के टेढवा घाट चौकी घुघली से सटे छोटी गण्डक नदी में नाव लगा कर अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे थे।
तभी किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस पहुंची तो देखी कि नदी में नाव लगी थी जिस पर बालू लदा था।
आस-पास काफी तलाश किया गया परन्तु कोई मिला नहीं।
खनन माफिया नाव छोड़ फरार हो चुके थे। बरामद बालू लदी नाव को कब्जे में लेकर मौके पर नाव को तोड़वाते हुए बालू को नदी में बहा दिया गया।