Sambhal: हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों से मिलेगा सपा डेलिगेशन, देंगे आर्थिक मदद

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी का 10 सदस्यीय डेलिगेशन सोमवार को संभल पहुंचेगा, जहां वे हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और माता प्रसाद पांडेय
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और माता प्रसाद पांडेय


संभल: समाजवादी पार्टी का 10 सदस्यीय डेलिगेशन सोमवार को संभल पहुंचेगा। यह दल शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेगा और उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करेगा। 

सपा के जिला महासचिव सईद अख्तर इसराइली ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया जाएगा।

कौन कर रहा है अगुवाई? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डेलिगेशन की अगुवाई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी पांडेय करेंगे। उनके साथ स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य सपा नेता भी मौजूद रहेंगे। डेलिगेशन हिंसा की पूरी रिपोर्ट सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सौंपेगा।

यह भी पढ़ें | Mahakumbh 2025: महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव का बड़ा तंज, जानिये क्या कहा

हिंसा में 5 लोगों की मौत

24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। भीड़ ने पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोग घायल हो गए। हिंसा के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी।

अखिलेश यादव ने किया था ऐलान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही प्रशासन ने हिंसा से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की है। अब तक 12 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें स्थानीय सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इक़बाल महमूद के बेटे समेत सैकड़ों लोगों को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Rajpal Yadav Passes Away: जानिए कौन थे राजपाल सिंह यादव? जिनके निधन के बाद गम में डूबा सपा परिवार

49 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई के तहत अब तक 49 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रशासन ने स्थिति को काबू में रखने के लिए इलाके में कड़ी निगरानी जारी रखी है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार