Sambhal: जय श्री राम के जयकारों के बीच रामनवमी पर संभल में पहली बार निकली भव्य शोभायात्रा, देखिए कैसा था नज़ारा

डीएन ब्यूरो

रामनवमी के अवसर पर संभल जिले में पहली बार शोभायात्रा निकाली गई जिसने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संभल में निकली भव्य शोभायात्रा
संभल में निकली भव्य शोभायात्रा


संभल: रामनवमी के अवसर पर इस बार उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इतिहास रच दिया गया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) की अगुवाई में यहां पहली बार भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना दिया। परंपरा, संस्कृति और आस्था से सजी इस यात्रा ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को भी आकर्षित किया।

युवतियों के तलवारों से करतब 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शोभायात्रा की सबसे खास बात रही युवतियों की भागीदारी। हाथों में तलवार थामे युवतियों ने सड़क पर करतब दिखाए और आत्मविश्वास की मिसाल पेश की। वहीं, युवाओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर नारे लगाए और पूरे जोश के साथ शोभायात्रा में हिस्सा लिया।

धार्मिक झांकियों ने बांधा समां

यह भी पढ़ें | Sambhal : आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर क्यों बरसाए पत्थर? जवाब में छोड़े गए आंसू गैस के गोले

शोभायात्रा में भगवान राम, हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की भव्य झांकियां भी शामिल रहीं। शहर की सड़कों पर भक्ति गीत गूंजते रहे, जयकारों से माहौल गूंजता रहा और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी स्वागत

स्थानीय लोगों के मुताबिक, संभल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में इस तरह का धार्मिक आयोजन पहले कभी नहीं हुआ था। खासकर जामा मस्जिद के सामने से शोभायात्रा निकालना, यहां एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है। हालांकि, इस आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन की अहम भूमिका रही। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: जानिए संभल में जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण में क्यों उपजा विवाद

शहर भर में पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की भी तैनाती की गई थी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

VHP ने जताया आभार

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने शोभायात्रा के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन पर पुलिस व प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा, "संभल में ऐसा आयोजन पहली बार हुआ है। यहां के बुजुर्ग भी कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा। यह इस बात का संकेत है कि संभल बदल रहा है।"










संबंधित समाचार