

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरपुरा गांव के पास सोमवार को एक पिकअप वाहन की टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो भाइयों की मौत हो गई।
विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पिकअप गाड़ी का चालक घटना के बाद वाहन को छोड़कर फरार हो गया।
मृतकों की पहचान विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 10 निवासी कुमार (31) और चंदन कुमार (27) के रूप में हुई है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया हैं।
No related posts found.