DN Exclusive: सपा ने महराजगंज पुलिस की थर्ड डिग्री को बनाया राज्य व्यापी मुद्दा, कड़ी कार्यवाही की मांग

डीएन संवाददाता

गरीबों की आवाज देश के सबसे भरोसेमंद राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल पर प्रसारित होने के बाद उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने महराजगंज जिले के पुलिसिया थर्ड डिग्री मामले को लपक लिया है। महराजगंज के बहाने राज्य के थानों के अंदर के हालातों पर सवाल खड़ करते हुए पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से ट्विट किया गया है। पूरी खबर:

सपा का ट्विट
सपा का ट्विट


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है “महाराजगंज के बृजमनगंज थाने में पुलिस द्वारा गरीबों की बेरहमी से पिटाई दुखद! बीजेपी सरकार में पुलिस थानों के अंदर नागरिकों पर बरपाया का रहा कहर लॉकडाउन में भी नहीं थमा। 1 अप्रैल की बताई जा रही इस घटना पर डाला गया पर्दा बड़े सवाल खड़े करता है। जल्द जांच पूरी कर हो न्याय।”

यह भी पढ़ेंः उठे सवाल- कहां है बृजमनगंज थाने का CCTV कैमरा? कब होगी थानेदार पर कार्यवाही? 

डाइनामाइट न्यूज़ के महराजगंज संवाददाता के मुताबिक यह वीडियो एक अप्रैल का है। जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद थाने पर सिपाही परमहंस गौड़ ने एक पक्ष के दो लोगों को पट्टे से बेरहमी से पीटा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नही होता तो क्या इस वीभत्स घटना को भी पचा जाती महराजगंज पुलिस? क्या अकेले सिपाही है दोषी? 

यह भी पढ़ें: तो इस कारण महराजगंज पुलिस ने दी थी गरीबों को थाने में थर्ड डिग्री?


यह भी पढ़ें: बृजमनगंज थाने के अंदर गरीबों की क्रूर तरीके से पिटाई के 17 दिन बाद एसपी का बयान आया सामने

हैरान करने वाली बात ये है कि घटना को सत्रह दिन बीत गये लेकिन जिले की एलआईयू से लेकर के जिले के पुलिस महकमे के आला-अधिकारी घटना को दबाये रहे, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तब जाकर एसपी रोहित सिंह सजवान ने अपना एक वीडियो जारी किया और जानकारी दी कि मामले में सिपाही को निलंबित किया गया है औऱ आगे की जांच सीओ से करायी जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, गरीबों को पट्टे से पीटते हुए वीडियो वायरल, थानेदार पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं?

अब देखना है आगे इस मामले में क्या कार्यवाही होती है? 










संबंधित समाचार