समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में बूथ कैप्‍चरिंग को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत

डीएन ब्यूरो

छठे चरण के चुनाव को लेकर सपा डेलीगेशन ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। डेलीगेशन ने आजमगढ़ में बूथ कैप्‍चरिंग होने की संभावना जताई है।

वरिष्‍ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी
वरिष्‍ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी


लखनऊ: छठे चरण के चुनाव को लेकर सपा डेलीगेशन ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। डेलीगेशन ने आजमगढ़ में बूथ कैप्‍चरिंग होने की संभावना जताई है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में 14 सीटों पर कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, राजनीति के कई धुरंधरों का भविष्‍य ईवीएम में होगा कैद

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि गांव और पिछड़े इलाकों में खराब ईवीएम मशीनें जानबूझकर  भेज दी जाती हैं। जिससे मतदान प्रभ‍ावित होता है। साथ ही आजमगढ़ में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। चुनाव आयोग से हमारी दरख्‍वास्‍त रहेगी कि आजमगढ़ में मतदान को पूरी तसल्‍ली से निपटाया जाए।










संबंधित समाचार