लखनऊ: अखिलेश यादव ने किया निषाद पार्टी व जनवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी व जनवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर आज लखनऊ में प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या-क्या कहा है अखिलेश यादव ने..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2019, 1:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीन दलों के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। सपा ने उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया है। 

ये पार्टी कौन से सीट से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला कुछ समय बाद किया जायेगा। 

 

प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो महागठबंधन तैयार हुआ है उसके बाद भारतीय जनता पार्टी सोचने को मजबूर होगा कि उनका खता कही खुलेगा की नहीं। साथ ही सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग 74 सीटें जीतने का सपना देख रहे हैं उनका एक सीट के अलावा कहीं भी खाता नहीं खुलेगा।

 

अखिलेश यादव के प्रेस वार्ता की खास बातें

1. भाजपा की सरकार ने गरीब, दलितों और अन्य लोगों में भारी संख्या में निराशावादी फैलायी है

2. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में गरीबों की मदद करने के लिए कई बार पेश किये हैं उदाहरण

3. केंद्र सरकार की कई नीतियां गलत है

4. गरीबों के साथ आवास और शौचालय के नाम पर हुआ है मजाक

5. शिक्षामित्रों से वोट लेकर बीजेपी ने धोखा दिया

6. यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के बाद दूसरे दलों जैसे निषाद पार्टी,राष्ट्रीय लोक दल व अन्य दलों के गठबंधन में शामिल होने के बाद भाजपा के लिए 2014 जैसा प्रदर्शन फिर से दोबारा पाना काफी मुश्किल भरा लग रहा है।

7. पिछड़ों का वोट लेकर बीजेपी पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रही है। सरकार को चाहिए कि जातिगत आधार पर पूरी जनगणना करा कर जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी के तर्ज पर आरक्षण दिया जाए।

8. भाजपा के झूठे वादो से नाराज जनता इस बार के लोकसभा चुनाव मे बीजेपी को सबक सिखायेगी।

No related posts found.