अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात- राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है

कानपुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड विकास दूबे आज एनकाउंटर में ढेर हो गया है। विकास दूबे के मुठभेड़ में मारे जाने के तौर-तरीकों को लेकर सवाल उठाये जा रहे है। जानिये, क्या बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2020, 10:13 AM IST
google-preferred

लखनऊ/कानपुर: यूपी के आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत के तौर-तरीकों को लेकर यूपी पुलिस औऱ सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर बड़ा निशाना साधा है।

गैंगस्टर विकास दूबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पुलिस और सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये हैं। अखिलेश ने अपने ट्वीट में उस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सवाल उठाए हैं, जिसमें विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाया गया था औऱ जिसके पलटने के बाद फरार होने की फिराक में विकास दूबे को पुलिस ने गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

अखिलेश यादव ने अपने एक ट्वीट में योगी सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए लिखा, दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है। 

दरअसल अखिलेश यादव ने इशारा किया कि विकास दूबे की मौत से कई राज दफन हो गये और कुछ लोगों को बचाने की कोशिश की गयी। उन्होंने कल भी उज्जैन में गैंगस्टर विकास दूबे को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया था। उन्होंने सरकार से पूछा था कि विकास दूबे को गिरफ्तार किया गया या उसने सरेंडर किया।  

अखिलेश यादव समेत तमाम राजनेताओं ने पहले ही इस बात का शक जताया था कि विकास दुबे को यूपी सरकार के तमाम रसूखदार लोगों का संरक्षण हासिल है।
 

No related posts found.