अखिलेश यादव ने सीएम योगी की ताज यात्रा पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जान बूझकर बेरोजगारी, शिक्षा और किसानों की समस्याओं से से ध्यान हटाने के लिए ताज महल जैसे मुद्दे उठाकर लोगों को उकसा रही है। फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल को पीटने के मामले में सरकार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने पूछा कि ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड का क्या हुआ ?
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ताजमहल दौरे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी जान-बूझकर बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और किसानों का समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ताजमहल जैसे मुद्दे उठाकर लोगों को उकसाती रहती है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि आप टूरिजम बुकलेट से ताजमहल का नाम भले ही हटा दें, लेकिन सात आश्चर्यों की सूची से आप यह नाम नहीं हटा सकते ।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम योगी के ताजमहल जाकर सफाई अभियान पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि कूड़ा तो हटा दिया गया, लेकिन इसे कहां रखा जाएगा, ये हमारी पार्टी आने वाले चुनाव में बताएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वेस्ट मैनेजमेंट का काम अच्छे से जानती है।
यह भी पढ़ें |
सपाईयों ने सीएम योगी का पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ता के बीच हुई जमकर झड़प
अखिलेश ने फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल को पीटने के मामले में सरकार पर चुटकी लेते हुए सरकार से पूछा कि ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट और अपराध जैसी घटनाएं पहले से कई गुना अधिक बढ गयी हैं।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने भाजपा पर ली चुटकी, कहा- पहिया धँसा है यूपी में, पर दिल्ली के हाथ लगाम