नौतनवा में मजाक बनकर रह गया समाधान दिवस, 52 फरियादियों को मिली निराशा, केवल 7 चेहरों पर ही खुशियां ला सका सरकारी अमला

सरकारी विभाग भले ही थाना, तहसील दिवस से लेकर समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ एकत्र कर ले किंतु मायने यह रखता है कि कितनों के शिकायती पत्र पर कार्रवाई की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 March 2024, 7:05 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): शनिवार को नौतनवा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 59 फरियादी न्याय की उम्मीद लिए अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। जिसमें से 52 फरियादियों को निराश होकर अपने घर लौटना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर मौके पर पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देखी। 
यह आए मामले
समाधान दिवस पर कुल 59 आवेदन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इसमें से मात्र 7 का निस्तारण मौके पर किया गया। इसमें अधिकतर मामले बिजली विभाग से संबंधित रहे। 
आज तक बिजली नहीं
हाइटेक युग में भी समाधान दिवस पर एक अनोखा मामला सामने आया। लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के टेढीग्राम के गुलरियहवा टोला निवासी रामसेवक पुत्र राजबली ने आवेदन देने के बाद डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि आज तक टोले पर बिजली विभाग ने बिजली की सुविधा नहीं दी है। तमाम बार उच्च अधिकारियों को लिखित व मौखिक सूचित किया जा चुका है। आज समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया हूं। 

 

कनेक्शन घरेलू, आ रहा कामर्शियल का बिल
लक्ष्मीपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र के उपभोक्ता प्रदीप कुमार अग्रहरी ने समाधान दिवस में शिकायत किया कि उसका घरेलू कनेक्शन एक किलोवाट का है। हर माह बिजली बिल जमा करता हूं अब फिर अक्टूबर व नवंबर का 6940 रूपए का बिल भेज दिया गया। जबकि पहले हर माह 500 रूपए ही आता था। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। 
यह रहे मौजूद
संपूर्ण समाधान दिवस पर नायाब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, बीडीओ अमित मिश्रा समेत अन्य राजस्वकर्मी व पुलिस विभाग के लोग मौजूद रहे। 

Published : 
  • 2 March 2024, 7:05 PM IST

Advertisement
Advertisement