Salute to corona warriors: सेना के तीनों अंगों के जवान कर रहे कोरोना वॉरियर्स को सलाम, हो रही है पुष्पवर्षा

कोरोना के वॉरियर्स को आज देश की सेना के जवान सलाम कर रहे हैं। देश के हर एक कोने में कोरोना वायरस के फ्रंटलाइन योद्धाओं पर पुष्पवर्षा की जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 3 May 2020, 11:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः रविवार को सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं सलाम करते हुए पुष्पवर्षा की जा रही है।

ये नजारा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक। हर कोने में इन वॉरियर्स को शुक्रिया किया जा रहा है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे।

बता दें कि देश की तीनों सेना अपने-अपने तरीके से इन कोरोना वॉरियर्स को शुक्रिया करेगी। इंडियन एयरफोर्स और नेवी के हेलिकॉप्टर्स अस्पतालों के ऊपर उड़ान भरेंगे और पुष्पवर्षा करेंगे। इंडियन आर्मी देशभर के करीब करीब सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी। नौ सेना के लड़ाकू जहाज दोपहर 3 बजे के बाद रोशन नजर आएंगे। पुलिस बलों के सम्मान में सशस्त्र बल पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण किया गया है।

स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में सेना का ये योगदान उनके जज्बे को ताकत देने वाला है। दिल्ली के एलएनजेपी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल में भी सेना ने सम्मान भरा पैगाम दिया है। 

Published :